DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर आदेश जारी हुए

DA Hike News :- अगर आप भी केंद्र में सरकारी नौकरी कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि सरकार की तरफ से DA में कब वृद्धि की जाएगी और आठवें वेतन आयोग को लेकर क्या खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस बारे में डिटेल जानकारी के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है.

DA Hike News

DA वृद्धि को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबकी बार केंद्र सरकार 4% की बजाय DA में 3% की वृद्धि कर सकती है. मौजूदा समय में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को 50% के हिसाब से DA रही है,  जो सरकार के ऐलान के बाद बढ़कर 53% हो जाएगा. बता दे कि वित्त मंत्रालय की तरफ से प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे. केंद्र सरकार की तरफ से AICPI -IW इंडेक्स के छमाही आंकड़ों के आधार पर साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के DA और DR की दरों में संशोधन किया जा सकता है.

Also Read :- बिना सरदर्दी आज ही शुरू करे ये धाँसू बिजनेस और महीने के लाखों रुपये कमायें

कितनी होंगी DA में वृद्धि 

यह वृद्धि जनवरी और जुलाई के महीने से शुरू होगी. जनवरी 2024 में DA की दरों में 4% की वृद्धि की गई थी, जिसकी बात से यह 46% से बढ़कर 50% तक पहुंच गया है.अब उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर से इसमें तीन या चार परसेंट की वृद्धि की जा सकती है. कर्मचारी भी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.

DA Hike को लेकर खबर 

जून 2024 के आंकड़ों की बात की जाए, तो AICPI-WI इंडेक्स का अंक 141.5 तक पहुंच चुका है और DA स्कोर 53.36% तक पहुंचा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस मंथ के लास्ट में या फिर नेक्स्ट मंथ की शुरुआत में DA में 3% तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है.

Leave a Comment

×