DA Hike: दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी आई महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश

DA Hike :- केंद्र में सरकारी नौकरी कर रहे कर्मचारियों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है कर्मचारियों को पिछले काफी समय से दिए में वृद्धि का ऐलान था अब इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ गई है आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं केंद्र सरकार दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है.

DA Hike News

DA में होंगी 3 या 4% की वृद्धि

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबकी बार केंद्र सरकार 4% की बजाय DA में 3% की वृद्धि कर सकती है. मौजूदा समय में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को 50% के हिसाब से DA रही है,  जो सरकार के ऐलान के बाद बढ़कर 53% हो जाएगा. बता दे कि वित्त मंत्रालय की तरफ से प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे. केंद्र सरकार की तरफ से AICPI -IW इंडेक्स के छमाही आंकड़ों के आधार पर साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के DA और DR की दरों में संशोधन किया जा सकता है.

कितनी होंगी DA में वृद्धि 

यह वृद्धि जनवरी और जुलाई के महीने से शुरू होगी. जनवरी 2024 में DA की दरों में 4% की वृद्धि की गई थी, जिसकी बात से यह 46% से बढ़कर 50% तक पहुंच गया है.अब उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर से इसमें तीन या चार परसेंट की वृद्धि की जा सकती है. कर्मचारी भी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.

Also Read :- शानदार माईलेज और धाँसू लुक के साथ वापिस आयी सबकी मन पसंदीदा बाइक

DA Hike को लेकर बड़ी खबर आई सामने 

जून 2024 के आंकड़ों की बात की जाए, तो AICPI-WI इंडेक्स का अंक 141.5 तक पहुंच चुका है और DA स्कोर 53.36% तक पहुंचा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस मंथ के लास्ट में या फिर नेक्स्ट मंथ की शुरुआत में DA में 3% तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है.

Leave a Comment

×