महंगे फोनों की वाट लगाने के लिए लांच हुआ OnePlus का ये धांसू 5g स्मार्टफोन, इसके लुक और कैमरा के सभी दीवाने हुए

OnePlus Nord 4 Smartphone:- मशहूर टेक ब्रांड वनप्लस को फ्लैगशिप कीलर क़े नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि टेक ब्रांड वनप्लस अपनी ‘नोर्ड’ सीरीज का नया और पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 लेकर मार्केट में एंट्री करने जा रहा है. कंपनी की तरफ से घोषणा कर दी गई है कि वह आने वाली 16 जुलाई को OnePlus Summer Launch event आयोजित करने जा रही है. इसी ईवेंट के दौरान नोर्ड 4 पेश किया जाएगा. यह एक ग्लोबल इवेंट है जो मिलान इटली में आयोजित किया जाएगा. आइये इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं.

OnePlus

जानिए मिल सकती है क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस

अगर इस फोन की स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो इसमें आपको 6.74 इंच की 1.5K ओएलईडी स्क्रीन दी जाएगी. OnePlus Nord 4 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2150nits ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स ऑफर किए जाएंगे. OnePlus Nord 4 को क्वालकॉम के 4नैनोमीटर पर बने Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है. यह 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा. यह मोबाइल 8GB RAM और 12GB RAM पर पेश किया जा सकता है. वहीं इस स्मार्टफोन में 128GB, 256GB तथा 512GB स्टोरेज ऑफर की जा सकती है.

Also Read :- घर में खाली बैठना छोडो 15 हजार में शुरू करो ये बिजनेस महीने के 50 हजार कमाओ

कैसी होगी फोन की कैमरा क्वालिटी

अगर फोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करें तो फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड 4 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा. इसमें OIS टेक्नोलॉजी वाला 50MP SONY LYT 600 मेन सेंसर तथा 8MP Ultra-wide IMX355 लेंस ऑफर किया जा सकता है. अगर इस फोन में मिलने वाले हैं फ्रंट कैमरा के बारे में बात करें तो सेल्फी, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए OnePlus Nord 4 में 16MP Front कैमरा दिया जा सकता है. लीक के अनुसार यह Samsung S5K3P9 सेंसर होगा.

OnePlus Nord 4 Smartphone में मिलेगी दमदार बैटरी

अगर OnePlus Nord 4 Smartphone में मिलने वाली बैटरी के बारे में बात करें तो लीक के अनुसार इसमें 5,500mAh battery दी जा सकती है. इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन क़े साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर किया जा सकता है. इसकी मदद से यह फोन काफी तेजी से चार्ज हो जाएगा और कुछ ही मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.

क्या हो सकती है फोन की कीमत

लीक में यह जानकारी सामने आई है ​कि वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन को 31,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है. यह मोबाइल के बेस वेरिएंट की कीमत हो सकती है. वहीं OnePlus Nord 4 Smartphone के सबसे बड़े मैमोरी वेरिएंट का प्राइस 35,999 रुपये तक देखने को मिल सकता है.

Leave a Comment

×